बरेली: गैस एजेंसी के खाते से ऑनलाइन लाखों रुपये निकालने वाला गिरफ्तार, एक पासवर्ड होने से किया गोलमाल
बरेली, अमृत विचार। गैस एजेंसी के खाते से ऑनलाइन ठगी करके आरोपी ने लाखों रुपये निकाल लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल नंबर से आरोपी की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।एसपी सिटी राहुल भाटी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि राजीव नगर निवासी अमन गुप्ता की चौपुला के …
बरेली, अमृत विचार। गैस एजेंसी के खाते से ऑनलाइन ठगी करके आरोपी ने लाखों रुपये निकाल लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल नंबर से आरोपी की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।एसपी सिटी राहुल भाटी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि राजीव नगर निवासी अमन गुप्ता की चौपुला के पास गैस एजेंसी है। उन्होंने आरोप लगाया था कि किसी ने उनकी एजेंसी का ऑनलाइन सिस्टम का पासवर्ड हैक कर लाखों रुपये उड़ा दिए।
ये भी पढ़ें – बरेली: 12 बच्चों का जिला स्तरीय कबड्डी हुआ चयन, स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ ट्रायल
उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल नंबर से पुलिस ने संजय नगर के रहने वाले दीपक को ट्रेस कर लिया। उसकी तलाश की तो पता चला की वह घर से फरार चल रहा है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को पुराने रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसका चालान कर दिया गया।
हर गैंस एजेंसी का एक ही होता है पासवर्ड
पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि हर गैस एजेंसी का पासवर्ड एक ही होता है। ऑनलाइन सिलेंडर डिलीवरी का मैसेज कैंसिल करने पर उसके अकाउंट में रुपये भी आ जाते थे और सिलेंडर डिलीवर भी हो जाता था। जो रुपये गैस एजेंसी के खाते में जाते थे वह उसके पास आ जाते थे।
फंसाने को कर दी शिकायत
आरोपी ने गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की। यह शिकायत उसने जिला जेल अधीक्षक के नाम से की। बाद में उसने विजिलेंस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद टीम ने आकर गैस एजेंसी में जांच भी की थी।
ये भी पढ़ें – बरेली: घर से भागीं चार किशोरियां पदमावत एक्सप्रेस से बरामद, अमेठी में हुई थी किशोरियों के अपहरण की शिकायत