बरेली: अब नहीं लगेगा श्मशान भूमि रेलवे फाटक पर जाम, डीआरएम ने किया निरीक्षण

बरेली: अब नहीं लगेगा श्मशान भूमि रेलवे फाटक पर जाम, डीआरएम ने किया निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग जाम से जूझना पड़ता था। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग हादसे का सबब बन गया था। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा। ये भी पढ़ें- बरेली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, एसीएम को सौंपा ज्ञापन शहर विधायक डॉ …

बरेली, अमृत विचार। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग जाम से जूझना पड़ता था। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग हादसे का सबब बन गया था। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, एसीएम को सौंपा ज्ञापन

शहर विधायक डॉ अरुन कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहर सांसद डॉ संतोष गंगवार, कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, डीआरएम जिला अधिकारी शिवाकांत व नगर निगम की टीम ने आज श्मशान भूमि रोड पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान अंडर पास को लेकर बनाए गए मैप को लेकर चर्चा की गई।

वहां से गुजरने वालों को किस तरह से जाम से निजात दिलाई जाए। सिटी श्मशान भूमि पर बनने वाले अंडरपास को मढ़ीनाथ, बाकरगंज व श्मशान भूमि पर क़िस तरह से बनाया जाए इस्का निरीक्षण किया गया।

बरेली सिटी श्मशान भूमि को जाने वाली रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने को लेकर रेल अधिकारियों के साथ एक बैठक सर्किट हाउस में की गई। जिसमे इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता के अलावा नगर विधायक एवं वन मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा और सांसद संतोष गंगवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रेल अधिकारियों ने अंडर पास की ड्राइंग जन प्रतिनिधियों को दिखाई। रेल अधिकारियों ने अंडर पास के निर्माण को लगभग 18 करोड़ रूपये का एस्टीमेट तैयार किया है। मीटिंग में बजट को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आया। रेल अधिकारियों का तर्क था अगर उन्हें बजट मुहैया करा करा दिया जाए तत्काल प्रभाव से डीआरएम की मंजूरी से टेंडर निकाल कर काम शुरू कराया जाएगा।

वहीं रेलवे की तरफ से बजट को मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिलेगी जिसमे समय अधिक समय लगेगा। इसके बाद सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बरेली सिटी रेलवे क्रासिंग जाकर मौका मुआयना किया और ड्राइंग देखी मंत्री अरुण कुमार और विधायक संजीव अग्रवाल ने शमशान भूमि के नजदीक अंडर पास खोलने की सलाह दी। मौजूदा ड्राइंग में अंडर पास उत्तर रेलवे की क्रासिंग के बाद खुल रहा है।

विधायक संजीव अग्रवाल ने एक सप्ताह के अंडरपास की सभी अड़चने दूर कर लेने को कहा। उन्होंने कहा की सप्ताह भर में ड्राइंग फाइनल कर दोबारा चर्चा की जाए। वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि यहां अंडर पास बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। यहां पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे की दो क्रासिंग एक साथ पड़ती हैं। जिससे फाटक बार बार बंद होने से लोग परेशान होते हैं। खासकर शमशान में अपनो का अंतिम संस्कार करने वाले।

ये भी पढ़ें- बरेली: सम्पूर्ण समाधन दिवस में एसडीएम सदर ने सुनी लोगों की समस्याएं, खेत से संबंधित शिकायतों की रही भरमार