बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया पर अदा होगा बड़ा कुल

बरेली: खानकाह-ए-नियाजिया पर अदा होगा बड़ा कुल

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को खानकाह-ए-नियाजिया पर हसनी मियां के उर्स का आगाज हो गया। पहले दिन खानकाह पर जायरीन के का तांता लगा रहा। दरगाह पर अकीदतमंदों ने गुलपोश और चादरपोशी की। खानकाह के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी ने बताया कि हजरत शाह नियाज अहमद के पांचवे जानशीन हजरत शाह मोहम्मद हसनैन उर्फ हसनी …

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को खानकाह-ए-नियाजिया पर हसनी मियां के उर्स का आगाज हो गया। पहले दिन खानकाह पर जायरीन के का तांता लगा रहा। दरगाह पर अकीदतमंदों ने गुलपोश और चादरपोशी की। खानकाह के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी ने बताया कि हजरत शाह नियाज अहमद के पांचवे जानशीन हजरत शाह मोहम्मद हसनैन उर्फ हसनी मियां का दो दिवसीय उर्स खानकाह-ए-नियाजिया में शुरू हो गया।

सज्जादानशीन शाह मोहम्मद मेहंदी मियां की कयादत में उर्स के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सोमवार को फजर के बाद कुरानख्वानी से उर्स का आगाज हुआ। इसके बाद दिन भर लंगरखाने पर लोगों को लंगर बांटा गया। असर के बाद महफिले समां और फिर फातिहा का आयोजन किया गया। इशा की नमाज के बाद महफिले समां का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक फनकारों ने अपना कलाम पढ़ा। इसके अलावा देर रात शाह मोहम्मद तकी अजीज मियां का कुल हुआ।

वहीं 1ः30 बजे हसनी मियां का विसाली कुल हुआ। मंगलवार को मुख्य कुल होगा। असर की नमाज के बाद मीलाद शरीफ होगी। रात को महफिले समा और उसके बाद बड़ा कुल सरकार शाह हसनी मियां होगा। उर्स की व्यवस्थाएं खानकाह प्रबंधक मोहम्मद सिब्तैन उर्फ शब्बू मियां नियाजी देखेंगे। उर्स में अजमेर शरीफ, दिल्ली समेत तमाम बड़ी-बड़ी दरगाहों के सज्जादगान पहुंचेंगे। इसके अलावा देश के कोने-कोने से बड़ी तादात में मुरीदीन, फनकार और नामी गिरामी हस्तियां हाजरी देने के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बरेली: जिले में जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी, मिलेंगे 23 डॉक्टर