बरेली: मातृ- वंदना योजना की जांच ठंडे बस्ते में,अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बरेली: मातृ- वंदना योजना की जांच ठंडे बस्ते में,अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बरेली, अमृत विचार। पीएम मातृ- वंदना योजना में जिले की तीन सीएचसी बिथरी, नवाबगंज व मीरगंज में अनियमितताएं मिली थीं। मामला सुर्खियाें में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिथरी चैनपुर के तत्कालीन एमओआईसी के वित्तीय अधिकारी सीज कर दिए थे। नवाबगंज में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस दौरान विभागीय …

बरेली, अमृत विचार। पीएम मातृ- वंदना योजना में जिले की तीन सीएचसी बिथरी, नवाबगंज व मीरगंज में अनियमितताएं मिली थीं। मामला सुर्खियाें में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिथरी चैनपुर के तत्कालीन एमओआईसी के वित्तीय अधिकारी सीज कर दिए थे। नवाबगंज में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अन्य सीएचसी की भी जांच कराने की बात कही थी, लेकिन यह दावा कागजी साबित हो रहा है।

लंबा समय बीतने के बाद भी अधिकारी मामले की सुध नहीं ले रहे हैं। जिले के तीन सीएचसी की शिकायत मिलने पर जब डेढ़ साल पहले मामले की जांच की गई तो योजना के तहत अपात्रों को लाभ देने के नाम पर करोड़ों रुपये की अनियमितताएं उजागर हुई थीं। अन्य सीएचसी पर भी जांच कराई जाए तो बड़ी अनियमितता उजागर हो सकती है। इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: चौबारी मेला के आयोजक बनना है तो करें आवेदन, इस बार पशु मेले पर रोक 

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy