बरेली: यूपीएससी परीक्षा को लेकर जंक्शन पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश

अमृत विचार, बरेली। यूपीएससी की परीक्षा में 5 जून को काफी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों से बरेली आएंगे। इसके अलावा बरेली से भी अभ्यर्थी दूसरे जिलों में जाएंगे। जिसके चलते जंक्शन पर यात्रियों का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। मुरादाबाद मंडल के आरपीएफ अधिकारियों ने जंक्शन पर अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के लिए कहा है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक …
अमृत विचार, बरेली। यूपीएससी की परीक्षा में 5 जून को काफी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों से बरेली आएंगे। इसके अलावा बरेली से भी अभ्यर्थी दूसरे जिलों में जाएंगे। जिसके चलते जंक्शन पर यात्रियों का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। मुरादाबाद मंडल के आरपीएफ अधिकारियों ने जंक्शन पर अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के लिए कहा है।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। मौजूदा समय में जंक्शन पोस्ट पर 71 आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि परीक्षा के चलते अतिरिक्त स्टाफ की मांग मंडल के अधिकारियों से की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरू, बरेली और आंवला लोस के बूथों को सशक्त करने के लिए हुई कार्यशाला