बरेली: इज्जतनगर में दबंगों के हौसले बुलंद, महिला के फाड़े कपड़े, हंगामा
बरेली, अमृत विचार। खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे मां-बेटों के साथ दबंगों ने मारपीट की। विरोध पर महिला के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ का प्रयास किया। पुलिस के सामने भी दबंगों ने उन्हें धमकाया। पीड़ित परिवार ने इज्जतनगर पुलिस से मामले की शिकायत की है। यह भी पढ़ें- बरेली: अचानक भरभरा कर गिरा दो …
बरेली, अमृत विचार। खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे मां-बेटों के साथ दबंगों ने मारपीट की। विरोध पर महिला के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ का प्रयास किया। पुलिस के सामने भी दबंगों ने उन्हें धमकाया। पीड़ित परिवार ने इज्जतनगर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अचानक भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, महिला घायल
इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि वह मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच बच्चों के विवाद के चलते कुछ लोग वहां पर जुट गए और उससे और उनके बेटों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
शोर सुनकर जब पति आए तो उनके साथ मारपीट की गई। महिला के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस के सामने उसे धमकी दी गई कि वह पुलिस से शिकायत नहीं करेंगे खुद निपट लेंगे। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। हालांकि, पुलिस ने रात तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: अन्नकूट भंडारे में चले लाठी-डंडे, प्रसाद वितरण को लेकर हुआ था विवाद