बरेली: तस्करी करने वाले 10 लोगों पर लगी गैंगस्टर, संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर!

बरेली: तस्करी करने वाले 10 लोगों पर लगी गैंगस्टर, संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर!

बरेली, अमृत विचार। स्मैक, चरस, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करके संपत्ति जुटाने वाले 10 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब पुलिस इनपर माफिया समेत इनकी संपत्ति फ्रीज कराने की कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले जिला पुलिस तस्करी करने वाले माफिया की एक अरब 8 करोड़ की संपत्ति …

बरेली, अमृत विचार। स्मैक, चरस, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करके संपत्ति जुटाने वाले 10 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब पुलिस इनपर माफिया समेत इनकी संपत्ति फ्रीज कराने की कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले जिला पुलिस तस्करी करने वाले माफिया की एक अरब 8 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज करा चुकी है।

साथ ही दो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की है। अब एक साल तक उन्हें जमानत नहीं मिलेगी। पुलिस ने अब सिरौली, फतेहगंज पश्चिमी और भमोरा के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें कुंवरपाल पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम धीमर की गौटिया थाना सिरौली, ओमकार पुत्र भागीरथ निवासी आलमपुर कोट, शराफत पुत्र अमीर हसन निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी,

इमराना पत्नी शाहिद उर्फ कल्लू निवासी मोहल्ला अंसारी, फुरकान अली पुत्र बन्ने शाह निवासी मोहल्ला सराय कस्बा, भूपराम मौर्य पुत्र गंगासहाय निवासी ग्राम सांकरपुर थाना भमोरा, शिव कुमार उर्फ कुंवरपाल पुत्र रामलाल मोर्य, संजय पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम नगला तेज थाना सौरिख जिला कन्नौज, ओमेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी बेरी बजर बैरी थाना मूसाझाग जिला बदायूं शामिल हैं।

आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। इनपर कई मामले दर्ज हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई हैराजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।

यह भी पढ़ें- बरेली: केंद्र सरकार से भेजी गई स्पेशल टीम, 5 सितंबर तक करेगी निरीक्षण