बरेली: केंद्र सरकार से भेजी गई स्पेशल टीम, 5 सितंबर तक करेगी निरीक्षण

बरेली: केंद्र सरकार से भेजी गई स्पेशल टीम, 5 सितंबर तक करेगी निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। शासन की प्राथमिकता वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नरेगा के तहत कराए गए कार्याें की जांच कराए जाने के लिए केंद्र सरकार से पांच सदस्यीय टीम भेजी गई है। बुधवार को टीम के सदस्यों ने परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा व डीपीआरओ के साथ बैठक की। ये टीम नवाबगंज, आलमपुर जाफराबाद व …

बरेली, अमृत विचार। शासन की प्राथमिकता वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नरेगा के तहत कराए गए कार्याें की जांच कराए जाने के लिए केंद्र सरकार से पांच सदस्यीय टीम भेजी गई है। बुधवार को टीम के सदस्यों ने परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा व डीपीआरओ के साथ बैठक की।

ये टीम नवाबगंज, आलमपुर जाफराबाद व भुता ब्लाक की 12 ग्राम पंचायतों की जांच करेगी। केंद्र सरकार की ओर से बलवीर सिंह के अलावा चार सदस्यीय टीम बुधवार को जिले में आ गई है। टीम तीन वर्ष तक के कराए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नरेगा के कार्याें को परखेगी। गड़बड़ी पाए जाने पर टीम ऑनलाइन रिपोर्ट देगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी के अलावा परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: घरों से सम्मानपूर्वक उतरवा कर रखवाए जाएंगे तिरंगा, DPRO ने दिए निर्देश