Bareilly News: नर्सिंग कॉलेज में स्पेक्ट्रा का आरंभ, हुईं प्रतियोगिताएं

Bareilly News: नर्सिंग कॉलेज में स्पेक्ट्रा का आरंभ, हुईं प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं  

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बुधवार को स्पेक्ट्रा के तहत को-करिकुलर गतिविधियों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लेखराज वर्मा और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान की अध्यक्षता में हुआ। 

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका ए मसीह एवं प्रो. वेल्लादुरई नारायनन उपस्थित रहे। संचालन अकांक्षा इमानुएल के किया। डॉ. प्रियंका ए मसीह ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी। बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में क्रिकेट, खो-खो, पोस्टर, क्विज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी करेंगे प्रत्याशी, सीसीटीवी कैमरे लगाकर समर्थक रहेंगे सतर्क