गोंडा : तुलसी जन्मभूमि मंदिर राजापुर में परिक्रमार्थियों ने डाला पड़ाव 

बस्ती, अम्बेडकर नगर, अयोध्या बाराबंकी होकर गोण्डा के पौराणिक स्थलों पर पहुंची परिक्रमा यात्रा

गोंडा : तुलसी जन्मभूमि मंदिर राजापुर में परिक्रमार्थियों ने डाला पड़ाव 

परसपुर, गोंडा, अमृत विचार । परसपुर क्षेत्र के जम्बू तीर्थ, सरयू तट भौरीगंज होकर  परिक्रमार्थियों का जत्था बुधवार को तुलसी जन्मभूमि मंदिर राजापुर पहुँचकर रात्रि विश्राम को पड़ाव किया। जय श्रीराम व सरयू मईया के गगनभेदी जयकारे व सीताराम संकीर्तन धुन करते, भगवा ध्वज लहराते अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संतों ने पहुंचकर राजापुर में पड़ाव डाला।

धर्मार्थ सेवा संस्थान के परिक्रमा संचालक महंत गया दास की अगुवाई में मखभूमि मखौड़ा धाम जिला बस्ती से प्रारम्भ 22 दिवसीय परिक्रमा यात्रा में शामिल महिला पुरूष साधु संतों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। भौरीगंज स्थित सरयू नदी में स्नान ध्यान व पूजा पाठ भजन कीर्तन करके साधु संतों ने भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया। बैशाख माह की चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चलकर आये अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संतों का राजापुर में ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

पड़ाव स्थल पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीम ने श्रद्धालुओं को आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इस अवसर पर सांवल चौधरी, सन्त प्रसाद चौधरी, अशोक सिंह, दिनेश गुप्ता, श्रीकृष्ण चौधरी, रामकुमार सोनी, राजन सिंह, जमीदार सिंह, शिवकुमार सिंह, सतई बाबा, मनीष सिंह, कार्तिकेय सिंह, राजन सिंह, अमित सिंह, कुलदीप सिंह, सत्यजीत आयुष सिंह, रौनक सिंह, अजीत सिंह, पंकज सिंह, तनुज सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, बीरू सिंह, भोला सिंह, अंशुमान सिंह समेत ग्रामीणों ने आये हुए परिक्रमार्थियों को दही चुरा शर्बत, ठंडा पेय, जलपान व भंडारे का प्रबंध कराया।