बरेली: खोया में आलू मिलाने की शिकायत पर एफएसडीए ने मारा छापा

बरेली: खोया में आलू मिलाने की शिकायत पर एफएसडीए ने मारा छापा

 बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। बुधवार को विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से मिठाई, खोया, सरसों तेल, पनीर, दूध, मेवा समेत आठ खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। खोया में आलू की मिलावट की सूचना मिलने …

 बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। बुधवार को विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से मिठाई, खोया, सरसों तेल, पनीर, दूध, मेवा समेत आठ खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। खोया में आलू की मिलावट की सूचना मिलने के बाद जोगी नवादा स्थित एक मिठाई की दुकान पर भी टीम ने नमूने लिए। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बुधवार को खाद्य टीम ने जोगी नवादा में बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर चल रही बनखंडी नाथ स्वीट्स ( हरीश कुमार) के कारखाने पर छापेमारी कर खोया का सैंपल लिया। यहां अधिकारियों को खोया में आलू की मिलावट की सूचना मिली थी। जिला अभिहित अधिकारी ने टीम को वहां भेजा। जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बेसिक स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों के साथ खेली होली