बरेली: पांच हजार कांवड़िये गंगाजल से करेंगे शिव का जलाभिषेक

बरेली: पांच हजार कांवड़िये गंगाजल से करेंगे शिव का जलाभिषेक

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से गुरुवार को करीब 5 हजार शिवभक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। ट्रक, ट्राले और बाइकों पर सवार कांवड़ियों पर मंदिर में पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। मुख्य रूप से धर्मेंद्र राठौर, सतीश राठौर के नेतृत्व में आयोजित कांवड़ यात्रा 24 जुलाई तक लौटेगी। कांवड़ …

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से गुरुवार को करीब 5 हजार शिवभक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। ट्रक, ट्राले और बाइकों पर सवार कांवड़ियों पर मंदिर में पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। मुख्य रूप से धर्मेंद्र राठौर, सतीश राठौर के नेतृत्व में आयोजित कांवड़ यात्रा 24 जुलाई तक लौटेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव के भजनों की धुन पर शिवभक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

भक्ति से ओतप्रोत शिवभक्त शिव की भजनों की धुनों पर झूमते, नाचते और जयकारा लगाते रहे।भाजपा नेता हरिओम राठौर ने बताया कि 25 जुलाई को शिवभक्त भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक करेंगे। बताया कि यात्रा में 2 हजार कांवड़िये और 3 हजार सहयोगी शिवभक्त कछला घाट के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान मंदिर में शिवभक्तों की रवानगी के मौके पर विधिविधान पूजा -पाठ व शिव आरती की गई। इस दौरान मंदिर में भैरव प्रसाद राठौर, तारा सम्राट राठौर, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, अनिल राठौर, दीपक वर्मा, प्रमोद सिंह, रवि आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 355 स्वयं सहायता समूहों को 3.55 करोड़ के चेक किए गए वितरित