रामपुर: जमीन को लेकर सौतेले भाइयों में झगड़ा, चाकू से किया हमला...ताबड़तोड़ किए वार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार: सोमवार शाम जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच दो सौतेले भाइयों में विवाद हो गया। घटना में एक भाई ने दूसरे पर चाकू के कई वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनों द्वारा तुरंत थाने ले जाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में उपचार के लिए भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार दनियापुर गांव निवासी 19 वर्षीय शिवशंकर उर्फ गोलू और थाना क्षेत्र के ही करनपुर गांव के निवासी जगतवीर जोकि सौतेले भाई बताए जा रहे हैं। इनके बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि सोमवार शाम के समय जगतवीर दनियापुर गांव पहुंचा। दोनों के बीच चल रही बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। 

घायल के साथ मौजूद भाई विजेंद्र ने बताया कि उसी अवसर पर जगतवीर ने अचानक चाकू से वार कर हमला कर दिया। जिसके चलते शिवशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन घायल शिवशंकर को सूचना देकर थाने लेकर पहुंच गए। पुलिस ने  घायल को उपचार के लिए शाहबाद सीएचसी भेजा। मामले में एसआई जोर सिंह ने बताया कि अभी तक मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि चोट कैसे लगी है, मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार