14 बोतल और 105 पव्वों संग तीन तस्कर सलाखों के अंदर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : ताबड़तोड़ चेकिंग के दौरान काठगोदाम पुलिस ने तीन शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस ने इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। सभी के खिलाफ पुलिस ने एक्साइस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 
       

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के मुताबिक अलग अलग मामलों में कुल 14 बोतल और 105 पव्वे देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में स्टेडियम और गौलापुल के बीच में चंदन राम पुत्र स्व. भवान राम निवासी नवाड खेड़ा गौलापार को 14 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा गया। जबकि दूसरी टीम ने मित्र कालोनी तिराहा के पास निर्माणाधीन भवन से श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी बेड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुआढूंगा को 53 पव्वे देसी शराब और तीसरे मामले में चेकिंग के दौरान कुमाऊं कालोनी नंद बिहार बंजरखेत काठगोदाम से दिनेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी कुमाऊं कालोनी नंद बिहार दमुआढूंगा को 52 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी के खिलाफ एक्साइस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई नीतू सिंह, एसआई अरुण सिंह राणा, एएसआई बीना दोसाद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद्र, बसंत कुमार व अशोक रावत थे। 

संबंधित समाचार