जालौन में किसान ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या; डिप्रेशन की बीमारी से थे परेशान, नहीं की थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जालौन, अमृत विचार। मुहल्ला राजेंद्र नगर में किसान ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शहर के मुहल्ला राजेंद्र नगर निवासी किसान मुकेश श्रीवास्तव 55 वर्ष रविवार को अपने गांव ग्राम बिनौरा गया हुआ था। बताया गया है कि शाम को गांव से वापस लौटने के बाद वह घर के बाहर गली में टहलने लगा। 

रात करीब आठ बजे के बाद वह टहलते हुए कमरे में गया, जहां से वह तमंचा उठाकर लाया और घर के दरवाजे पर बैठकर उसने गर्दन में गोली मार ली। गोली की आवाज इलाके में हड़कंप मच गया और घर की महिलाओं समेत गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की खबर उसके भाई को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे भाई अवधेश श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों की मदद से उसे खून से लथपथ हालत में उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। 

जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। भाई अवधेश ने बताया कि उनको डिप्रेशन की बीमारी थी और 1993 से उनका झांसी, कानपुर, ग्वालियर व लखनऊ में इलाज करा चुके हैं। अभी भी ग्वालियर का इलाज चल रहा था, डिप्रेशन की बीमारी के कारण ही उन्होंने शादी नहीं की थी। फिलहाल पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- 'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार