Kanpur: सड़क निर्माण में अनियमितता का लोगों ने किया विरोध, रुकवाया काम, जमकर की नारेबाजी

Kanpur: सड़क निर्माण में अनियमितता का लोगों ने किया विरोध, रुकवाया काम, जमकर की नारेबाजी

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू शंभुआ गांव में सोमवार दोपहर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण में अनियमितता का विरोध करते हुए फिर से काम रुकवाकर जमकर नारेबाजी की। बीते शुक्रवार को ग्रामीणों ने तारकोल की मात्रा मानक से कम होने और सड़क की चौड़ाई घटाने का विरोध कर काम रोका था। जिसपर जेई ने शनिवार से खुद खड़े होकर कार्य कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी घटिया निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ। 

हाईवे किनारे स्थित शंभुआ गांव से खड़ेसर तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बीते दस साल से गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। शुक्रवार से 18 लाख रुपये के बजट से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पूर्व में चार मीटर चौड़ी सड़क को तीन मीटर तक समेट दिया गया है। सड़क में फैली मिट्टी को साफ किये बिना ही गिट्टी और तारकोल डाल दिया गया। उसमें भी तारकोल की मात्रा मानक से बहुत कम डाली जा रही है। 

जिसका सोमवार को फिर से ग्रामीण शैलेन्द्र यादव, गोलू यादव, कुलदीप, अखिलेश, सुनील यादव, अनिल यादव, समेत दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बुल्डोजर के सामने बीच सड़क पर बैठकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दस साल बाद तो सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। उसमें भी घटिया निर्माण से दूसरे दिन गिट्टी उखड़कर बिखर गई है। ऐसे में बारिश से पहले ही सड़क फिर से गड्ढ़ों में तब्दील हो जाएगी। लोकनिर्माण विभाग खंड दो के अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाल से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दो बदमाश गिरफ्तार: स्कूटी सवार को लूट कर भागे थे, आरोपियों से आधा दर्जन मोबाइल बरामद