कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण से सेवादार की बाइक चोरी, पुलिस बोली- कैमरे खराब, CM से शिकायत करो...
पीड़ित ने परमट चौकी पर पुलिस के न मिलने का लगाया आरोप
कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में स्थित आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण से सेवादार की बाइक चोरी हो गई। सेवादार का आरोप है, कि वह सीधे परमट चौकी पहुंचे तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस मिली तो उन्होंने कैमरे खराब होने की बात कह दी।
बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई तो शिकायत कमिश्नरेट के जन शिकायत प्रकोष्ठ में की। वहां से आदेश होने के बाद ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित का आरोप था कि पुलिस से जब बाइक की ढुंढाई के लिए कहा तो पुलिसकर्मी बोला कि जाओ मुख्यमंत्री से शिकायत करो।
मनीराम बगिया के रहने वाले अंकित मेहरोत्रा ने पुलिस को बताया कि वह आनंदेश्वर मंदिर में सेवादार हैं। 28 मार्च की रात साढ़े दस बजे वह मंदिर में सेवादारी करने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक जहां पर भक्तों के वाहन खड़े होते हैं वहां पर लगा दी। जब वो मंदिर से वापस लौटे तो वहां पर बाइक नहीं थी। उस समय उनके साथ चार सेवादार और थे।
पीड़ित सेवादार अंकित के अनुसार चारों सेवादार पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंचे। आरोप है, कि वहां पर चौकी खाली थी उसमें ताला लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। फोन कॉल के बाद दो सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाने जाने को कहा। पीड़ित के अनुसार जिसके बाद वह अन्य सेवादार के साथ ग्वालटोली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर दी। जिसके बाद उन्हें 29 मार्च को बुलाया गया।
पीड़ित का आरोप है, कि सुबह दस बजे चौकी पहुंचे तो वहां रात वाला हाल ही था। न कोई सिपाही था न कोई व्यक्ति मौजूद था। आरोप है, कि 11 बजे वहां एक सिपाही पहुंचा। तब उन्होंने उनसे सीसीटीवी देख लेने की विनती की। मगर सिपाही ने यह कहकर वापस कर दिया गया कि आधे कैमरे खराब है, शायद कुछ कैमरे चालू हैं। जो कैमरे चालू हैं, उनकी फुटेज नहीं दिखा सकते। क्योंकि उनस कैमरों से कनेक्ट मॉनिटर खराब है।
सेवादार का आरोप है, कि सिपाही ने यह कहकर भगा दिया कि मुख्यमंत्री से शिकायत करो वो ही टीवी और कैमरे बदलवाएंगे। तब वाहन की जानकारी दे पाएंगे। पीड़ित के अनुसार थक हार के उन्होंने 29 मार्च को जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र दिया। इस संबंध में ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चुराने वाले का पता लगाया जा रहा है।
