बरेली: मस्जिदों से जारी हुआ ईद-उल-अजहा की नमाज का वक्त

बरेली, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा का त्योहार मुल्क भर में 10 जुलाई को मनाया जाएगा। नमाज को लेकर ईदगाह और शहर भर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में तैयारियां की जा रही हैं। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि …
बरेली, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा का त्योहार मुल्क भर में 10 जुलाई को मनाया जाएगा। नमाज को लेकर ईदगाह और शहर भर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में तैयारियां की जा रही हैं। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्योहार प्यार, मोहब्बत और खुशियों का त्योहार है। यह हमें शिक्षा देता है कि अल्लाह की राह में अपनी प्यारी से प्यारी चीज भी क़ुर्बान करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर मिलजुल त्योहार को मनाएं। गरीबों का खास ख्याल रखें। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज का सिलसिला सुबह 5.45 बजे से 10.30 बजे तक चलेगा। ईद की मुख्य नमाज बाकर गंज स्थित ईदगाह में 10.00 बजे अदा की जाएगी। सबसे पहले दरगाह वली मियां की चांद मस्जिद में सुबह 5.45 बजे और सबसे आखिर में दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद में 10.30 बजे नमाज होगी।
इसके अलावा सुबह 6.00 बजे साहूकारा की अनार वाली मस्जिद, 6.30 खन्नू मोहल्ले की अबू बकर मस्जिद और बांसमण्डी की पतंगशाह मस्जिद, 7.00 बजे खानकाह-ए-शराफतिया,सीबीगंज जामिया-तुर-रजा की हामिदी मस्जिद,सैलानी की हबीबिया रजविया मस्जिद, काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद, कोतवाली की मोती मस्जिद, जखीरा की इमली वाली मस्जिद, बालजती की गूलड़ वाली मस्जिद, शाहमत गंज की हबीब शाह मस्जिद, एजाज नगर गौटिया की पुरानी मस्जिद,
बाग अहमद अली की नई मस्जिद, 7.30 बजे खानकाह ए वामिकिया, जसोली की पीराशाह मस्जिद, कटरा चांद खान की मस्जिद काले खां, कुमार टाकीज की हाते वाली मस्जिद, 8.00 चौकी चौराहा वाली मस्जिद, घेर जाफर खां की मिर्जाई मस्जिद,आज़म नगर की हरी मस्जिद, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद, कैंट की बीआई बाजार मस्जिद,
आवास विकास कालोनी की मस्जिद, 8.30 बजे गुलाब नगर की दरगाह बशीर मिया, 9.00 किला की जामा मस्जिद, दरगाह शाहदाना वली मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद, मलूकपुर की मुफ़्ती-ए-आज़म मस्जिद, तोपखाना कैंट की बड़ी मस्जिद, 9.30 बजे खानकाह-ए-नियाजिया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद, सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद में नमाज होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: आशाओं ने यौन शोषण का लगाया आरोप, सीएम योगी से की शिकायत