बरेली: कारगिल चौक पर भी शुरू हुए ई-चालान

बरेली: कारगिल चौक पर भी शुरू हुए ई-चालान

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर तिराहे और सौ फुटा तिराहे के बाद कैंट के कारगिल चौक पर ई-चालान शुरू हो गए हैं। तीनों जगह रेड लाइट जंप, सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के ई – चालान किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ई-चालान व्यवस्था लागू …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर तिराहे और सौ फुटा तिराहे के बाद कैंट के कारगिल चौक पर ई-चालान शुरू हो गए हैं। तीनों जगह रेड लाइट जंप, सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के ई – चालान किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ई-चालान व्यवस्था लागू की गई है। 5 जून से इज्जतनगर तिराहा व सौ फुटा रोड पर ई-चालान शुरू किए गए थे। शनिवार को दूसरे चरण में कैंट के कारगिल चौक पर ई-चालान व्यवस्था शुरू की गई है। इसके बाद शहर में 19 और चौराहों व प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था शुरू की जाएगी।

शनिवार को सौ फुटा रोड पर 951 व इज्जतनगर तिराहे पर 449 ई-चालान किए गए। कैंट के कारगिल चौक पर देर रात तक ट्रैफिक विभाग ई-चालान का डाटा नहीं जुटा पाया। कारगिल चौक पर लोगाें को हेलमेट लगाते देखा गया, जो लोग हेलमेट नहीं लगाए हुए थे वह चालान से बचने के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौक से होते हुए कैंट में प्रवेश कर रहे थे।

चालान के खौफ से लगाने लगे लोग हेलमेट
शहर में इज्जतनगर तिहारा, सौ फुटा रोड व कारगिल चौक पर ई-चालान शुरू होते ही हेलमेटों का कारोबार बढ़ गया है। कारोबारी दोगुनी कीमत में हेलमेट बेच रहे हैं । 1000 या 500 रुपये में बिकने वाले हेलमेट 1500 से लेकर 2000 हजार रुपये तक बिक रहे हैं । लोग अपनी जान बचाने के लिए नहीं बल्कि चालान से बचने के लिए हेलमेट खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: एजेंट ने हड़पे लोन के एक लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज