Bareilly: पहले चोरी के मामले में नौकरी से निकाला...फिर फर्जीवाड़ा कर दोबारा काम पर रखा

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के दो संविदा कर्मचारियों को तीन साल पहले चोरी करने के मामले में काम से निकाला गया था, लेकिन अब दोनों ठेकेदार की मदद से फिर काम करने लगे हैं। दूसरे संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं और स्थाई कर्मचारी इन कर्मचारियों को अपनी जगह फाल्ट ठीक करने के लिए भेजते हैं।
तीन साल पहले किला सब स्टेशन से सरकारी सामान चोरी करने के मामले में दो संविदा कर्मचारियों को काम से निकालकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद उनका सबस्टेशन पर आना बंद हो गया था। अब जनवरी से शहरी क्षेत्र में लागू की गई नई व्यवस्था में 11 केवी में दोनों कर्मचारी फिर गुपचुप तरीके से उपभोक्ताओं की शिकायत पर फाल्ट ठीक करने के लिए पहुंच रहे हैं। अन्य कर्मचारियों ने बताया कि जो सरकारी कर्मचारी हैं, वे इन दोनों को कुछ रुपये देकर फाल्ट ठीक करने के लिए भेजते हैं।
दोनों कर्मचारी फाल्ट ठीक करने के बाद उपभोक्ता से भी पैसे ले लेते हैं। अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अगर काम से निकाले दो संविदा कर्मचारी बिना किसी पोस्टिंग के काम कर रहे हैं तो उसे दिखवाया जाएगा। अगर वह काम करते हुए पाए गए तो उन्हें हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Bareilly: राष्ट्रीय पहचान बनाना महिला स्वयं सहायता समूह का अगला कदम