बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- नागपुर हिंसा की जिम्मेदार है फिल्म 'छावा', देश का माहौल हो रहा खराब

बरेली, अमृत विचार। नागपुर में हुई हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हिंसा के लिए फिल्म 'छावा' को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मौलाना रजवी ने कहा कि इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।
मौलाना रजवी ने कहा- 'छावा' फिल्म से देश का माहौल खराब हो रहा
मौलाना ने अपने पत्र में लिखा कि जब से फिल्म 'छावा' रिलीज हुई है, तब से देश का माहौल खराब हो रहा है। इस फिल्म में मुगल शासक औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू युवाओं को भड़काया गया है। यही कारण है कि विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब को लेकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप 17 मार्च को नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। मौलाना ने इसे बेहद अफसोसनाक बताया।
'छावा' फिल्म को बताया हेट स्पीच का माध्यम
बरेली के मौलाना रजवी ने कहा कि इस फिल्म में औरंगजेब की जो तस्वीर पेश की गई है, वह हिंदू युवाओं को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें सुप्रीम कोर्ट के हेट स्पीच कानून के दायरे में आती हैं और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
गृहमंत्री से की 'छावा' पर प्रतिबंध लगाने की मांग
मौलाना रजवी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को फौरन इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय मुसलमान औरंगजेब को अपना आदर्श या रहनुमा नहीं मानते, बल्कि उन्हें सिर्फ एक ऐतिहासिक शासक के रूप में देखते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: श्रम मंत्री और प्रमुख सचिव ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, जल्द करेंगे CM उद्घाटन