बरेली: स्कूलों के निरीक्षण के समय ‘एक स्कूल एक खेल’ को बढ़ावा देने के लिए DIOS ने जड़े चौके-छक्के

बरेली: स्कूलों के निरीक्षण के समय ‘एक स्कूल एक खेल’ को बढ़ावा देने के लिए DIOS ने जड़े चौके-छक्के

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में खेल प्रतिभाओं को चिन्हित करने, उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत जनपद में समस्त विद्यालयों में एक खेल एक स्कूल योजना लागू की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों में निरीक्षण …

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में खेल प्रतिभाओं को चिन्हित करने, उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत जनपद में समस्त विद्यालयों में एक खेल एक स्कूल योजना लागू की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों में निरीक्षण भी किया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अभियान को बढ़ावा देना ही था। सबसे पहले डीआईओएस नवाबगंज के कृष्णा इंटर कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों के साथ मैच खेला। जिसमें उन्होंने जमकर चौके-छक्के मारे। उनके खेलने के इस अंदाज को देखकर हर कोई ताली बजाने लगा। उनके इस अंदाज को देखकर बच्चों में भी खेलों के प्रति और उत्सुकता नजर आई। वह भी पूरे जोश में डीआईओएस के साथ मैच खेल रहे थे।

प्रशिक्षकों एवं कोच टीम का किया गया है गठन
उन्होंने कहा कि योजना को मूर्त रूप देने के दृष्टिगत ब्लॉग स्तरीय/तहसील स्तरीय एवं जनपद स्तरीय विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षको एवं कोच की टीम का गठन किया गया है। जिससे खेलो में बच्चों को प्रोत्साहित करके राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने की तैयारी के लिए जनपद स्तर के स्कूलों में तैयार किया जा सके।

ये भी पढ़े-

बरेली: रेलवे टिकट की दलाली करने वाले को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार