बरेली: सूर्यग्रहण के चलते बस अड्डों पर यात्रियों को लगा ग्रहण, पसरा रहा सन्नाटा
बरेली, अमृत विचार। त्योहार के अगले दिन बस अड्डों पर यात्रियों की अधिक भीड़ होने से बसों में सीट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। मगर सूर्यग्रहण होने से मंगलवार को शहर के बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या कम रही। ऐसे में रोडवेज के चालक बस अड्डे पर यात्रियों का इंतजार करते रहे। हालांकि सोमवार की …
बरेली, अमृत विचार। त्योहार के अगले दिन बस अड्डों पर यात्रियों की अधिक भीड़ होने से बसों में सीट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। मगर सूर्यग्रहण होने से मंगलवार को शहर के बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या कम रही। ऐसे में रोडवेज के चालक बस अड्डे पर यात्रियों का इंतजार करते रहे। हालांकि सोमवार की रात बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या अधिक थी। ऐसे में सीट पाने के लिए यात्री मारामारी करते दिखे।
ये भी पढ़ें- बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार
एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि दिवाली पर यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए बरेली रीजन की 653 बसों को रुट पर उतारा गया है। दिवाली के दिन तो यात्रियों की भीड़ अधिक रही। सोमवार की रात में शताब्दी बस नहीं मिलने से एआरएम ने आनलाइन बुक हुए टिकट वाले यात्रियों को जनरथ से भेजा गया। एआरएम ने बताया कि दोनों बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ रही। मगर मंगलवार को दोनों बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा।
पुराने बस अड्डे पर हुआ मरम्मत कार्य
शहर के पुराने बस अड्डे पर मंगलवार को सूर्यग्रहण होने के चलते कम संख्या में यात्री दिखे। जिसके चलते रोडवेज परिसर में मरम्मत का काम कराया गया। बारिश के मौसम में पुराने बस अड्डे पर जलभराव हो जाता है। जिसको लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंगलवार को यात्रियों की संख्या कम होने पर जलभराव होने वाली जगह पर मिट्टी डलवाकर नई टाइल्स लगाई गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: विशाखा और अनुराधा नक्षत्र में करें भाई को तिलक, बुधवार रात 9:12 से गुरुवार को 12:10 तक है प्रवर्धन योग