बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश

बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली शराब व मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। कहा कि कांवड़ यात्रा वाली सड़कों को तत्काल …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली शराब व मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। कहा कि कांवड़ यात्रा वाली सड़कों को तत्काल सही कराया जाए, जिससे कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा लाने व ले जाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

आगे कहा कि बरखण्डी नाथ मंदिर में बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं, जिससे कांवड़ियों के आवागमन में समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्‍होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि नीचे लटक रहे तारों को शीघ्र सही कराया जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन नालों और नालियों की साफ-सफाई का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।

वहीं आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन मंदिरों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और इसकी भी जांच की जाए कि कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकालती है, उन रास्तों पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर फोड़ लिया अपना सिर

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज