बरेली: डेयरी मालिक का निगम टीम पर हमला, दिखाया तमंचा

बरेली, अमृत विचार। डेयरी संचालकों ने कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हाथापाई और गाली-गलौज कर टीम के हाथ में कागज भी फाड़ दिए। टीम के सुरक्षा दल ने सख्ती दिखाई तो डेयरी संचालक ने पहले गेट बंद किया फिर छत से कूदकर फरार हो गया। सूचना देने के काफी …

बरेली, अमृत विचार। डेयरी संचालकों ने कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हाथापाई और गाली-गलौज कर टीम के हाथ में कागज भी फाड़ दिए। टीम के सुरक्षा दल ने सख्ती दिखाई तो डेयरी संचालक ने पहले गेट बंद किया फिर छत से कूदकर फरार हो गया। सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची, तब तक मामला शांत हो चुका था।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जोनल स्वच्छता अधिकारी विमल मिश्र आदि के साथ इंदिरा नगर में आबादी के बीच चल रहीं डेयरियों पर कार्रवाई करने गए थे। शुक्रवार की सुबह नौ बजे इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास अनुज यादव की डेयरी पर पहुंचे तो यहां 20- 30 गाय-भैंसें थीं।

उस पर जुर्माना अदा करने को कहा तो वह मां को साथ लाकर टीम के साथ गाली-गलौज करने लगा। टीम से भिड़ गया। सुरक्षा दलों ने उसे हटाया तो वह दूसरे घर में घुसकर छत से भाग खड़ा हुआ। मामले की तहरीर जगदीश चंद्र सफाई निरीक्षक ने प्रेम नगर थाने में दी गई है।

रसीद बुक छीन कर फाड़ डाली
इसी के सामने मो. हनीफ की डेयरी पर 40-50 गाय-भैंस थी। उन्हें भी आबादी के बीच से डेयरी हटाने और जुर्माने अदा करने की बात कही तो वह टीम से भिड़ गया। सफाई निरीक्षक संजीव कुमार के हाथ में मौजूद रसीद बुक छीन कर फाड़ डाली। सुरक्षा दलों ने रोकने का प्रयास किया तो गाली -गलौज करने लगा। इस पर सुरक्षा दल ने उस पर लाठियां भांजी। तभी उसके पुत्रों ने टीम पर हमला कर दिया। एक पुत्र तमंचा ले आया और हत्या की धमकी देने लगा। इस पर सुरक्षा दल पीछे हट गए। मामले की रिपोर्ट प्रेम नगर थाने में सफाई निरीक्षक संजीव कुमार ने दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: लाखों की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, प्रधान के साथ मिलकर कर रहा था काम

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया