बरेली: 19 अगस्त से गांवों में डेरा डालेंगे कांग्रेसी, रात में चौपाल

बरेली: 19 अगस्त से गांवों में डेरा डालेंगे कांग्रेसी, रात में चौपाल

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 19 अगस्त से जय भारत अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत पर कांग्रेसी 19 की शाम से डेरा डालेंगे। 20 की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 19 अगस्त से जय भारत अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत पर कांग्रेसी 19 की शाम से डेरा डालेंगे। 20 की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के 144 ग्राम पंचायतों, मजरों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पंचायतों के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

श्यामगंज स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय जय भारत महासंपर्क कार्यक्रम गुरुवार से चलाया जाएगा। कार्यक्रमों में किसी भी दिन किसी भी स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम 20 अगस्त को आंवला विधानसभा में रहेंगे। तीन दिवसीय प्रवास करने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष व चेयरमैन इल्यास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तारा चंद चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन, जिला महासचिव ज़िया उर रहमान मौजूद रहेंगे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव