बरेली: नवादा शेखान में पकड़ा चोरी की बिजली से चल रहा चार्जिंग स्टेशन
बरेली, अमृत विचार। बिजली का लोड बढ़ने से शहर से लेकर देहात तक में जमकर बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती रोकने को लेकर लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवादा शेखान इलाके में बिजली विभाग की टीम ने एक बड़ी चोरी पकड़ी। यहां …
बरेली, अमृत विचार। बिजली का लोड बढ़ने से शहर से लेकर देहात तक में जमकर बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती रोकने को लेकर लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवादा शेखान इलाके में बिजली विभाग की टीम ने एक बड़ी चोरी पकड़ी। यहां पर चोरी की बिजली से चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। टीम ने चार्जिंग स्टेशन चलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके खिलाफ बिजली चोरी करने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी विभाग लगाएगा।
शहर की सड़कों पर 10 हजार से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इसके वाबजूद भी पूरे शहर में मुश्किल से 20 लोगों के पास ही चार्जिंग स्टेशन का कनेक्शन होगा। उसके बाद भी अधिकारी कभी छापेमारी करना उचित नहीं समझते हैं। अब लाइन लॉस कम करने के लिए जब शासन की तरफ से बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश मिले तो अधिकारियों ने कार्रवाई करना शुरू की है। शनिवार को अधिशासी अभियंता अनुज कुमार के निर्देश पर धर्मेन्द्र यादव ने नवादा शेखान इलाके में छापेमारी की। यहां पर टीम को तंजीम पुत्र अजीम मियां बिजली चोरी करने ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चला रहा था।
अधिकारियों के अनुसार मौके पर 40 ई-रिक्शे खड़े हुए थे। जिसमें से 17 ई-रिक्शे चार्ज हो रहे थे। वहीं करीब 12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा उसी गली में दो घरों में भी बिजली चोरी होते हुए मिली। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वही टीम के अनुसार बिजली चोरी से चार्जिंग स्टेशन चलाने वाले आरोपी पर करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक चार्जिंग स्टेशन पकड़ा गया है। इसके अलावा कुछ घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली चोरों के खिलाफ विभाग का अभियान आगे भी रहेगा।- अनुज गुप्ता, अधिशासी अभियंता
ये भी पढ़ें- बरेली: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को मंदिर बताने पर भड़के सलमान मिया, कहा- जज्बातों से न खेलें