लखीमपुर खीरी: महिला के कुंडल व बैग लेकर भाग निकले टप्पेबाज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे गांव मिदनियां निवासी एक महिला को दो टप्पेबाजों ने मेला मैदान के निकट रोक लिया और उसे बातों में उलझाकर कुंडल निकलवाकर बैग में रखवा दिए। टप्पेबाजों के कहने पर महिला हरीराम कहते हुए दस कदम चली और फिर मुड़कर देखा तो उसका बैग और दोनों टप्पेबाज गायब थे। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
मिदनियां गढ़ी रोड निवासी संतोष पांडेय ने बताया कि वह अपने मायके भदफर जा रही थी। मेला मैदान में दो युवक मिले। युवक ने पहले एक आई केयर की दुकान का पता पूछा। उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। उसके बाद कहा कि हरीराम और रामराम बोलो। उसने हादसे होने का झांसा देकर उसके दोनों कुंडल उतरवा लिए और बैग में रखवा दिया। उसके बाद राम राम कहते हुए दस कदम आगे चलने को कहा। जब वह आगे बढ़ीं और फिर पीछे मुड़कर देखा तो उनका बैग और दोनों युवक गायब थे। यह देख उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि बैग में कपड़ा और अन्य जरूरी सामान था। पीड़ित महिला ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर दान की खिचड़ी