बहराइच में चोरों का आतंक: बंद मकान से जेवरात समेत लाखों का सामान किया पार
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के मोहल्ला रायपुर राजा में स्थित बंद मकान में चोरों ने जेवरात समेत लाखों रुपये की संपत्ति पार कर दी। घर पहुंचने पर मकान मालिक को जानकारी हुई तो उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाली इलाके में स्थित रायपुर राजा मोहल्ले में सोनू श्रीवास्तव का मकान है। सोनू श्रीवास्तव चार दिन पहले मकान को बंद कर अपने पुराने मकान पर गए थे।
इसी दौरान बंद मकान पाकर रविवार की देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। उसमें रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सोमवार सुबह घर पहुंचने पर सोनू को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़ उसमें रखे सोने के दो हार, दो चेन, चार चांदी की पायल, चार अंगूठी व दस चांदी के सिक्के समेत लाखों रुपए कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि बंद मकान में चोरी की घटना की सूचना मिली है, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचैंध देख पाकिस्तानी भी प्रभावित, मौलाना शहाबुद्दीन ने की योगी की तारीफ