बरेली: अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज CDO ने शासन से शिकायत की दी चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में सीडीओ ने अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा की। कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए शासन की प्राथमिकता के कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूरा किए जाने के निर्देश दिए। चेताया कि अफसर कार्यप्रणाली बदल लें, अन्यथा लापरवाह अफसरों के खिलाफ शासन को पत्र भेजा …
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में सीडीओ ने अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा की। कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए शासन की प्राथमिकता के कार्यों को निर्धारित समय के अंदर पूरा किए जाने के निर्देश दिए। चेताया कि अफसर कार्यप्रणाली बदल लें, अन्यथा लापरवाह अफसरों के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाएगा।
सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि शासन से संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति करने के लिए अफसर पूरी निष्ठा से कार्य करें। लंबित कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए अविलंब पूर्ण कराएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य अधूरा होने पर अफसरों से नाराजगी जताई।
अवशेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं, पशुपालन विभाग के द्वारा पशुओं के ईयर टैगिंग का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर अफसरों को फटकार लगाई। कहा कि गो आश्रय स्थलों में पर्याप्त चारा रखने के लिए भूसा क्लेक्शन के कार्य में तेजी लाए। उन्होंने अधूरे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण पर जोर दिया।
इसके अलावा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित समय तक पोषाहार पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी मनरेगा गंगाराम, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ललित कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैदियों के लिए गए सैंपल, हेपेटाइटिस की होगी जांच