बरेली: इकबाल उर्फ बाला हत्याकांड में 15 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

बरेली: इकबाल उर्फ बाला हत्याकांड में 15 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। 12 मई 2021 को सरनिया गांव के रहने वाले ट्रक क्लीनर इकबाल वाला की हत्या कर दी गई थी। वह पशुओं को लाने ले जाने वाली गाड़ी में क्लीनर का काम करता था। पशु तस्करों ने अपहरण के बाद दो दिन तक इज्जतनगर के गांव रहपुरा चौधरी के एक मकान में बंधक …

बरेली, अमृत विचार। 12 मई 2021 को सरनिया गांव के रहने वाले ट्रक क्लीनर इकबाल वाला की हत्या कर दी गई थी। वह पशुओं को लाने ले जाने वाली गाड़ी में क्लीनर का काम करता था। पशु तस्करों ने अपहरण के बाद दो दिन तक इज्जतनगर के गांव रहपुरा चौधरी के एक मकान में बंधक बनाकर यातनाएं देने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

उसका शव सीबीगंज के सुनराशि गांव में पुल के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने कई पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें से एक तिलियापुर का अबरार मुल्ला 15 महीने से फरार चल रहा था। सीबीगंज पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी, जबकि वह छिपकर गांव में ही रह रहा था।

मंगलवार को एसएसआई अंगद सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल चंद्रपाल, अजेय कुमार, अनुवेश, प्रमोद कुमार के साथ बड़ा बाईपास पर खुसरो मैरिज लॉन पर छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। इस मामले में मृतक के भाई की ओर से छह लोगों पर नामजद मुकदमा लिखाया गया था। विवेचना के दौरान तीन नाम और बढ़ाए गए। तीन आरोपी रिजवान, रियासत, चांद हत्या के इस मुकदमे में अब भी फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिवरात्रि पर पुलिस की रही पैनी नजर, हेल्पलाइन नंबर किया जारी