बरेली: पड़ोसी के भैंस की पूंछ काट आरोपी फरार, पहले भी कर चुका है पीड़ित पर जानलेवा वार

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने पहले तो अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया, जब पड़ोसी बच गया तो खुन्नस निकालने के लिए पीड़ित की भैंस की पूंछ काट डाली। जब पीड़ित की बेटी ने उसे देख लिया तो जान से मारने की धमकी देता हुआ आरोपी फरार हो गया। क्या है मामला ? थाना …
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने पहले तो अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया, जब पड़ोसी बच गया तो खुन्नस निकालने के लिए पीड़ित की भैंस की पूंछ काट डाली। जब पीड़ित की बेटी ने उसे देख लिया तो जान से मारने की धमकी देता हुआ आरोपी फरार हो गया।
क्या है मामला ?
थाना हाफिजगंज के गांव कुंवरपुर बंजरिया निवासी माया स्वरूप का आरोप है कि उसका पड़ोसी से मामूली विवाद हो गया था। उसको जान से मारने की नीयत से आरोपी ने उसपर जान से मारने की नियत से खुरपे से हमला किया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। आरोपी ने बौखला कर खुरपे से उसकी भैंस की पूंछ काट दी। यह सब पीड़ित की बेटी ने देख लिया। आरोपी उसे गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
आरोपी के खिलाफ हाफिजगंज थाने में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी जानकारी आरोपी को हुई तो वह बौखला गया और तब से ही आरोपी गांव में खुले आम तमंचा लेकर जान से मारने के लिए पीड़ित को ढूंढ रहा हैऔर पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पत्नी से कहकर वह पीड़ित पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।
ये भी पढ़ें : बरेली: टूटी पुलिया दे रही बड़े हादसे को संकेत, PWD विभाग से की शिकायत