बरेली: गैर मान्यता प्राप्त तरीके से चल रहे हैं 84 मदरसे, तैयार हो रही है रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सरकार के आदेश के बाद जिले में गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों को लेकर चल रहे सर्वे का काम फिलहाल अंतिम दौर में है। अब तक की आई रिपोर्ट में 84 से अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त तरीके से संचालित पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है। पिछले माह योगी …
बरेली, अमृत विचार। सरकार के आदेश के बाद जिले में गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों को लेकर चल रहे सर्वे का काम फिलहाल अंतिम दौर में है। अब तक की आई रिपोर्ट में 84 से अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त तरीके से संचालित पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है। पिछले माह योगी सरकार ने जिलों में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़ें – बरेली: डाक टिकट संग्रहण दिवस पर बच्चों ने दी परीक्षा
सरकार के आदेश के बाद जिले में डीएम के निर्देश पर टीमें गठित कर दी गई थीं। तहसीलवार गठित टीमें मदरसों का 12 बिंदुओं पर सर्वे कर रहीं थीं। 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजनी है। फिलहाल सभी तहसीलों में मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है।
विभागीय जानकारों के अनुसार, सर्वे के बाद जिला मुख्यालय पर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 84 से अधिक मदरसे ऐसे पाए गए हैं, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। इसमें सदर, आंवला, नवाबगंज, मीरगंज, बहेड़ी, फरीदपुर की तहसीलों से आए आंकड़े शामिल हैं। जिले की सभी 144 न्याय पंचायतों में सर्वे का यह काम पूरा हो चुका है।
इन बिंदुओं टीमों ने किया सर्वे
गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों के सर्वे के लिए गठित टीमों ने 12 बिंदुओं पर जांच की है। इसमें मदरसों का नाम, संचालित करने वाली संस्था, स्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी या किराए का भवन), स्थापना का वर्ष, पढ़ रहे छात्र छात्राओं की कुल संख्या, कुल शिक्षकों की संख्या, लागू पाठ्यक्रम, भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयुक्त है या नहीं, आय का स्रोत, क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्धता है, क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं आदि बिंदुओं पर टीमों ने सर्वे किया है।
अभी बढ़ सकती है गैर मान्यता प्राप्त मदरसाें की संख्या
विभागीय सूत्रों के अनुसार, सर्वे में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जो संख्या आई है वह अभी फाइनल नहीं है। तहसीलों से इस संबंध में फाइनल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। इससे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, सदर तहसील में ऐसे मदरसों की संख्या अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सभी तहसीलों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। जल्द आने की उम्मीद है। अब तक भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 84 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। – दिलीप कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें – बरेली: निजी व सरकारी स्कूलों के सहयोग से बच्चों का होगा समग्र विकास