बरेली: पटाखों का बारूद जलाने पर झुलसे तीन बच्चे, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
बरेली, अमृत विचार। तीन बच्चों की नादानी उन पर भारी पड़ गई। गांव में पड़े पटाखों के बारूद को तीनों बच्चों ने इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जिससे तीनों ही बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिसरे बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई …
बरेली, अमृत विचार। तीन बच्चों की नादानी उन पर भारी पड़ गई। गांव में पड़े पटाखों के बारूद को तीनों बच्चों ने इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जिससे तीनों ही बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिसरे बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आतिशबाजी विक्रेताओं के चेहरे खिले, देर रात बिके पटाखे
थाना भमोरा के गांव खेरम गांव निवासी इतवारी लाल ने बताया उनका 12 वर्षीय बेटा विमल पड़ोस के रहने वाले गेंदालाल के दो पुत्र 10 वर्षीय राजवीर, 12 वर्षीय सत्येंद्र के साथ गांव में पटाखों ने निकला बारूद इकट्ठा कर जला रहे थे। तभी अचानक से बारूद में आग पकड़ ली, जिसमें तीनों बुरी तरीके से झुलस गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी गांव के लोगों ने परिवार को दी।
परिवार के लोगों ने पहुंचकर आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी सेंटर ले गए। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया और उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: फूलों पर महंगाई, गेंदा 200 तो गुलाब 400 रुपये किलो तक बिका