Bareilly: पिता पर उठाया हाथ तो बेटों ने तमंचे से ठोका, बदला लेने की जिद में दुकानदार की कर दी हत्या

Bareilly: पिता पर उठाया हाथ तो बेटों ने तमंचे से ठोका, बदला लेने की जिद में दुकानदार की कर दी हत्या

अलीगंज/अराजपुर कलां। चार दिन पहले घर के बाहर बरामदे में सो रहे सत्यपाल उर्फ सत्तू की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुख्य आरोपी ने बताया कि सत्यपाल ने झगड़े के दौरान उसके पिता पर हाथ उठाया था, उसी का बदला लेने के लिए उसने तहेरे भाइयों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीन(18) पुत्र खमानीराम और सुरजीत (19) पुत्र किशनलाल निवासी गांव महोबा के रूप में हुई है। तलाशी में प्रवीन के पास से तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। प्रवीन ने बताया कि हमारे पिता खमानी राम को सत्यपाल उर्फ सत्तू निवासी रोहतापुर ने पहले हाथ उठाया था, जिस पर मेरे तहेरे भाई गंगा सहाय उर्फ झंडू ने तहेरे भाई सुरजीत से कहा की सत्यपाल ने चाचा पर हाथ उठाया है जिसका बदला लेना है। 

साजिश के तहत गंगा सहाय उर्फ झंडू ने 11 दिसंबर को हम दोनों को घर बुलाया और साजिश बताई। इसके बाद तीनों लोग रात में बाइक से रोहतापुर पहुंचे, उन लोगों को सत्यपाल बरामदे में सोता हुआ मिल गया। सुरजीत ने उसकी रजाई उठाई और मैंने तमंचे से फायर करके उसकी हत्या कर दी। वापस बाइक से घर आ गए तहेरे भाई झंडू ने कहा कि बाहर मढ़ैया में जाकर सो जा, जिससे किसी को शक नहीं होगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया, वहीं फरार आरोपी झंडू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

बृजपाल की मां एसएसपी से की शिकायत
दूसरी ओर मृतक सत्यपाल के भाई जयपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बृजपाल पुत्र राजाराम को नामजद किया था, जिसे पुलिस ने पकड़कर हवालात में बंद कर रखा है। बृजपाल की मां देवकी कश्यप का कहना है कि मेरे पुत्र बृजपाल ने ही अलीगंज थाने को सत्यपाल की हत्या की सूचना दी और मेरे बेटे को झूठा आरोप लगाकर फंसा दिया।

सोमवार को उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपना शिकायती पत्र दिया और अपने पुत्र को बताया कि मेरा पुत्र बेगुनाह है जिससे निर्दोष फंसाया जा रहा है। वहीं इस विषय में थानाध्यक्ष अलीगंज राम रतन सिंह ने बताया कि सत्यपाल के परिवार ने शिकायती पत्र में नाम लिखाए थे, जिस पर उन लोगों को लाकर पूछताछ की गई है किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा, अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कब्र से बच्ची का शव गायब, खून से सना मिला कफन 

ताजा समाचार

संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP 
Bareilly: 15648 अभ्यर्थी 35 केंद्रों पर देंगे UPPCS की परीक्षा, अभी से जान लें ये जरूरी बातें
शीतलहर से बचाव के लिए नगर निगम ने खींचा सुविधाओं का खाका, बेघर नहीं रहेंगे बेसहारा 
मुरादाबाद में भीषण हादसा : पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर खड़े परिवार को बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत
केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास में नहीं छोडेगी कोई कोर कसर- पीएम मोदी 
Bareilly: क्या आपको नहीं पता? रेलवे ने ये ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं