बरेली: 2.02 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, रुकेगी 11वीं किस्त

बरेली: 2.02 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, रुकेगी 11वीं किस्त

बरेली,अमृत विचार। लाख कोशिशों के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों में से 60 प्रतिशत ने ई-केवाईसी नहीं कराई। इसके चलते 11वीं किस्त आने में भी देरी हो रही है। अब तक इन्हें दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं। जनपद के 5,02,560 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि …

बरेली,अमृत विचार। लाख कोशिशों के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों में से 60 प्रतिशत ने ई-केवाईसी नहीं कराई। इसके चलते 11वीं किस्त आने में भी देरी हो रही है। अब तक इन्हें दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं। जनपद के 5,02,560 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इन किसानों में से मात्र 3,00,322 किसानों ने ही ई-केवाईसी कराई है, जबकि 2,02,238 किसानों ने अभी तक अपने खाते की ई-केवाईसी नहीं कराई।

31 मई तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों को स्वयं पीएम किसान निधि पोर्टल पर या जनसेवा केंद्र पर जाकर ई- केवाईसी करानी होगी। पोर्टल पर जाकर वे ई-केवाईसी का विकल्प चुनेंगे। इस पर संबंधित किसान का आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। इसे भरने के बाद किसान के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। पोर्टल पर ओटीपी भरकर सबमिट किया जाएगा। जिसके बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। ऐसा नहीं करने वाले किसानों की सम्मान निधि बंद हो जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए उनके खाते की ई-केवाईसी कराना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर किसान को सम्मान निधि की 11वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। ई-केवाईसी कराने के लिए आखिरी तारीख 31 मई है।—धीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी

ये भी पढ़ें-

बरेली: छत पर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश