बाराबंकी: फांसी पर लटका मिला लापता किशोर का शव, मचा हड़कंप
बाराबंकी। बीते रविवार की दोपहर को घर से लापता किशोर का शव सोमवार की शाम को घर के पीछे के जंगल में पेड़ लटकता हुआ मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली …
बाराबंकी। बीते रविवार की दोपहर को घर से लापता किशोर का शव सोमवार की शाम को घर के पीछे के जंगल में पेड़ लटकता हुआ मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुर्गाकापुरवा मजरे बेहटा निवासी मो. हुसैन के पांच पुत्र है।
इस परिवार बैंड बाजाने का पेशा है। बीते रविवार की दोपहर ढाई बजे अपने बड़े बेटे सलमान के साथ जब हुसैन एक बुकिंग पर किसी समारोह में बैंड बजाने निकले थे, उसी के बाद से उनका तीसरे नंबर का पुत्र मो. अंसार (17) भी कही चला गया था। जिसके बाद रात को घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हो गयी। लगातार पता करने के बावजूद नहीं मिलने से परिवार में असमंजस की स्थिति बनी रही।
इसी बीच सोमवार की दोपहर तीन बजे बच्चे बकरियां चराते हुए ज़ब उसके घर के पीछे 100 मीटर की दूरी स्थित जंगल की तरफ गये। तो उन्हें वन विभाग के इस जंगल में लगे कठूमर के पेड़ से रस्सी के सहारे अंसार का शव लटकता हुआ मिला। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। मृतक के बड़े भाई सलमान का कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।
श्री सत्य साई का भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव
सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में मंगलवार को श्री सत्य साई का 96वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर सवेरे शुरु हुए कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित सैकड़ो साई भक्तों ने साई नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-बाराबंकी: श्री सत्य साई का भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु