नेपाल के काठमांडू घाटी में पानीपुरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

नेपाल के काठमांडू घाटी में पानीपुरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

काठमांडू । काठमांडू घाटी के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानीपुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्योंकि घाटी में हैजा के मामले बढ़ गए हैं। यहां अब तक हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को शहर में पानीपुरी की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाने का फैसला किया है। काठमांडू …

काठमांडू । काठमांडू घाटी के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानीपुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्योंकि घाटी में हैजा के मामले बढ़ गए हैं। यहां अब तक हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को शहर में पानीपुरी की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाने का फैसला किया है। काठमांडू में नगर प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि पानी पुरी में उपयोग होने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए हैं। इस कारण से यह प्रतिबंध लगाया गया है। नगर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेतु ने जानकारी दी है कि काठमांडू शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्रों में पानी पुरी की बिक्री रोकने के लिए तैयारी की गई है, जिससे घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है।

नेपाल में अभी तक हैजा के कुल 12 मामले
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, काठमांडू घाटी में सात और लोगों के हैजा संक्रमित होने के साथ अब तक हैजा के रोगियों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है। महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग के निदेशक चुमानलाल दास के अनुसार, काठमांडू महानगर में हैजा के पांच मामलों की पहचान की गई है और चंद्रगिरी नगर पालिका और बुधनिलकांठा नगर पालिका में एक-एक मामले की पहचान की गई है। संक्रमितों का इलाज टेकू स्थित सुकरराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में चल रहा है। इससे पहले राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हैजा के पांच मामले मिले थे। संक्रमितों में से दो को पहले ही इलाज और छुट्टी दे दी गई है।

हैजा का लक्षण दिखने पर अस्पताल जाने का सुझाव
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से हैजा का कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाने का अनुरोध किया है। मंत्रालय ने हर किसी से चौकन्ना रहने का अनुरोध किया है क्योंकि डायरिया, हैजा और जल जनित अन्य बीमारियां खासतौर से गर्मियों और बारिश के मौसम में फैल रही है।

ये भी पढ़ें : सऊदी क्राउन प्रिंस और इराकी पीएम ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा