Bareilly: न्यू ईयर के जश्न में डूबा शहर, डीजे पर जमकर थिरके बरेलियंस, बोले- अलविदा 2024
बरेली, अमृत विचार: शहर के होटलों में मंगलवार रात 12 बजते ही युवा नववर्ष के जश्न में डूब गए। डीजे पर हैप्पी न्यू ईयर के गाने गूंजे तो बरेलियंस डीजे पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। युवाओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। देर रात तक सिविल लाइंस, गांधी उद्यान के पास, पीलीभीत रोड के होटलाें में जश्न देखते ही बन रहा था। इस बार होटलों में वे कपल भी पहुंचे, जिनकी कुछ माह पहले ही शादी हुई है।
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए इस बार शहर के होटल संचालकों ने चुपचाप पार्टियां आयोजित कीं, ताकि कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हो सके। बड़े होटलों के संचालक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक के चलते धूमधाम से कार्यक्रम मनाने की बात सार्वजनिक नहीं करना चाह रहे थे लेकिन युवा कहां मानने वाले थे। जब युवाओं को मालूम हुआ कि होटलों में पार्टियां होंगी तो पंजीयन कराकर देर शाम ही युवा होटलों में पहुंच गए।
होटलों में ही खाना-पीना किया। खासतौर पर युवाओं और नवविवाहितों में काफी क्रेज रहा। लाइव बैंड, इवेंट ने युवाओं का मनोरंजन किया। युवाओं का डीजे पर थिरकते समय उस वक्त उल्लास दोगुना हो गया, जब घड़ी की तीनों सुइयां एक साथ 12 पर टिकीं। स्टेशन रोड के अधिकांश होटलों को युवाओं ने पहले ही बुक कर लिया था। दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड भी नए साल के जश्न को कम नहीं कर पायी। इस मौके पर हर वर्ग उत्साह से लबरेज नजर आया।
डीजे अंकित और डीजे गैरी ने बांधा समां
बड़े होटल और रेस्टोरेंट में जहां पार्टियां आयोजित की गईं। वहीं शहर के प्रमुख होटलों में इंडी ट्रिग बैंड और डीजे गैरी ने अपनी धुनों और गीतों पर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। होटल ग्रैंड निरवाना में डीजे अंकित रोहिडा की लाइव परफॉरमेंस ने समां बांधा। इन होटलों में रात करीब 10 बजे से नए साल के इवेंट आरंभ हुए जो देर रात तक चलते रहे।
हर वर्ष की तरह से इस वर्ष भी नए साल पर भगवान की पूजा-अर्चना कर परिवार के साथ साल का स्वागत करेंगे। घर में ही व्यंजन भी बनाएंगे- शारिका सिंह।
नववर्ष को लेकर मंगलवार को ही घर पर विशेष पकवान बनाने और घर सजाने को शॉपिंग कर ली है। नए साल की सुबह परिवार के साथ ही आनंद लेंगे- हिमानी मिश्रा।
ईश्वर और बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद नए साल की पहली सुबह दोस्तों के साथ जमकर धमाल करेंगे। जिसकी तैयारी कर ली है- विकास।
हर साल की तरह नए साल पर परिवार के साथ पहले मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद दोस्तों संग पार्टी करने की योजना बनाई है- अनिकेत शर्मा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर