बकरीद : खाकी की हर जगह नजर, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर…पढ़ें पूरा मामला

ईद-उल-अजहा पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम, खुली जगह में कुर्बानी न किए जाने की हिदायत राजधानी लखनऊ में लॉ एंड आर्डर को बरकरार करने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त की दिए कड़े निर्देश लखनऊ । ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा खुली …
- ईद-उल-अजहा पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम, खुली जगह में कुर्बानी न किए जाने की हिदायत
- राजधानी लखनऊ में लॉ एंड आर्डर को बरकरार करने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त की दिए कड़े निर्देश
लखनऊ । ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा खुली जगह में कुर्बानी न किए जाने एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दिए जाने को लेकर साफ हिदायत दी गई है। शनिवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से अर्लट रहे और खुराफातियों पर नजर रखें। ताकि प्रदेश में कोई भी हिंसा न भड़के।
इस दौरान उन्होंने ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपद में थानास्तर पर पीस कमेटी की करीब 3010 बैठकें आयोजित की गई। इसमें धर्मगुरुओं के साथ 3407 बैठकें हुई। जिनमें कानून-व्यवस्था को बरकरार बनाए रखने और खुली जगह पर कुर्बानी न देने के साथ प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बताते चलें कि यूपी में करीब 1500 थानों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कुल 2167 स्थान चिह्नित किए गए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 28260 इबादतगाह और ईदगाहों में पुलिस बल तैनात किया गया है। जहां पर बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रबंधन के लिए प्रदेश को 2422 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई के लिए 1539 क्यूआरटी की तैनाती की गई है।
प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट और समकक्ष पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पीएसी की 152 कंपनियों को जनपदों में रवाना किया गया है। 11 अति संवेदनशील जनपदों में केंद्रीय पुलिस बल की 11 कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मसलन ट्विटर, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जाएगी। ताकि सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले किसी भी पोस्ट की जांच की जा सके।
लॉ एंड ऑर्डर पर मिले निर्देश
राजधानी लखनऊ में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने भी लॉ एंड आर्डर बरकरार करने के लिए देर शाम अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए है। इस सम्बन्ध में उन्होंने डीसीपी कार्यालय कैसरबाग में डीसीपी और एडीसीपी और पश्चिमी जोन के सभी एसीपी समेत थाना प्रभारियों को ब्रीफ किया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या: सड़क पर नहीं होगी नमाज, ईद-उल-अजहा को लेकर उलेमाओं की अपील