बहराइच: मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए सैंपल

बहराइच: मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए सैंपल

बहराइच। जिले में महसी निवासी युवक कोरो ना पॉजिटिव आया है। इस पर स्वास्थ्य टीम ने उसे क्वारंटाइन करा दिया है। साथ ही युवक में ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक 15 दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा है। जिले में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण का …

बहराइच। जिले में महसी निवासी युवक कोरो ना पॉजिटिव आया है। इस पर स्वास्थ्य टीम ने उसे क्वारंटाइन करा दिया है। साथ ही युवक में ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक 15 दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा है। जिले में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि महसी तहसील क्षेत्र निवासी एक युवक मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय पहुंचा।

उसने हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सक को दिखाया। मेडिकल कॉलेज के सर्जन को युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। इस पर उसे आरटीपीसीआर जांच को निर्देशित किया गया। युवक ने आरटीपीसीआर जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई। सीएमओ ने बताया कि युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि युवक में ओमिक्रान की जांच के लिए स्लाइड लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। स्वास्थ्य टीम ने उसे क्वारंटाइन करा दिया है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य में हड़कंप है। सीएमओ ने बताया कि इलाज के सिलसिले में युवक दो दिन पूर्व लखनऊ भी गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई थी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संक्रमित युवक से मिलने वाले लोगों की तलाश स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही जद में आए लोगों को भी ट्रेस कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कानपुर को पीएम मोदी ने दी मेट्रो की सौगात, कहा-पहले की सरकारों ने समय की अहमियत नहीं समझी