बहराइच: बकाया मांगा तो लगा दिया असलहा, दो लोगों ने पूर्व प्रधान के विरुद्ध दी तहरीर

नानपारा/बहराइच। शेटरिंग का काम करने वाले कर्मी और दूध डेयरी के संचालक ने पूर्व प्रधान से अपना बकाया मांगा तो उन्होंने दोनों को हथियार लगाते हुए धमकी दी। साथ पुलिस कार्यवाई करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पकरा देवरिया निवासी प्रदीप वर्मा ने …

नानपारा/बहराइच। शेटरिंग का काम करने वाले कर्मी और दूध डेयरी के संचालक ने पूर्व प्रधान से अपना बकाया मांगा तो उन्होंने दोनों को हथियार लगाते हुए धमकी दी। साथ पुलिस कार्यवाई करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पकरा देवरिया निवासी प्रदीप वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है।

उसका कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान पकरा देवरिया जैनुल हसन ने उससे एक वर्ष तक दूध लिया था। साथ ही 65 हजार रूपए नकदी लेकर एकसाथ रूपए देने की बात कही, लेकिन नहीं दिया। सोमवार को बकाया रूपया मांगा तो देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

वहीं बघौली गांव निवासी राजू प्रसाद का कहना है कि शेटरिंग का काम पूर्व ग्राम प्रधान ने कराया था। जिसका बकाया लेने साढ़े चार हजार रुपए वह सोमवार को मांगने गया तो ग्राम प्रधान ने हथियार लगा दी। साथ ही पुनः आने पर मारने की धमकी दी। दोनों सहमे व्यक्ति कोतवाली पहुंचे। पुलिस को तकरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: घर से खेत के लिए निकला अधेड़ गायब, पुलिस को दी तहरीर