बाराबंकी में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, एक हफ्ते के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम

बाराबंकी में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, एक हफ्ते के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम

बाराबंकी, अमृत विचार। सफदरगंज थाना क्षेत्र के गुड़ व्यवसायी को बदमाशों ने पीट कर छब्बीस हजार रूपये लूट लिए। यहां के अम्बौर गांव निवासी सत्येन्द्र मौर्य सोमवार की देर शाम सैफपुर रेलवे क्रासिंग स्थित बजार से अपनी गुड़ की दुकान बंद करके घर अम्बौर आ रहे थे। तभी सिसौना मोड़ के पास एक मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रूपये छीनने लगे। इसी बीच बदमाशों और व्यापारी के बीच मारपीट होने लगी। पीड़ित सत्येन्द्र ने बताया कि बदमाशों के पीटने के कारण दोनो हाथ की उंगलियों में काफी चोट आ गई है। बदमाशों उनके पास में रखे छब्बीस हजार की नगदी छीन कर सिसौना गावं की ओर फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची सफदरगंज थाने की पुलिस ने देर रात तक आसपास के गांव में बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।सप्ताह भर के भीतर सफदरगंज क्षेत्र में यह लूट की दूसरी घटना है। इससे पहले बीते गुरूवार को मनोज सोनी के साथ हुई लगभग पांच लाख की लूट का खुलासा पुलिस करने में नाकाम रही। मनोज सोनी के साथ हुई लूट के पांच दिन भी नहीं बीते कि बदमाशों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया। ऐसे में लूट की घटनाओं का खुलासा जल्दी न हुआ तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठना लाजमी है। सप्ताह भर के अन्दर लूट की यह दूसरी घटना है। वहीं सफदरगंज पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में सम्भावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगें।

ये भी पढ़ें -दुस्साहस : सिलाई केंद्र जा रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश