बहराइच: छुट्टा मवेशियों से निजात के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप

बहराइच: छुट्टा मवेशियों से निजात के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप

बहराइच। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी किसानों की गाढ़ी कमाई को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन छुट्टा मवेशियों को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की ओर से कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने …

बहराइच। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी किसानों की गाढ़ी कमाई को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन छुट्टा मवेशियों को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की ओर से कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए किसान रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाले करने को मजबूर है। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मौजूद अवारा पशुए किसानों की फसलें नष्ट कर रही है,जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। जरवल विकास खण्ड के सपसा गांव में अवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी विनय सिंह के नेतृत्व में शिव शंकर, देश राज लोधी, बब्लू गौतम,राम नरेश सिंह,राजिंदर ,संजय वर्मा,रामू, लकपत, राम राज वर्मा,राम सिंह वर्मा, सर्वजीत वर्मा,सोनू,ललित प्रसाद वर्मा सहित दो दर्जन से अधिक किसानों ने प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से अवारा जानवरों को गौशाला भेजने की मांग की है।किसानों का कहना है सैकड़ों की संख्या में घूम रहे अवारा पशुए उनकी फसलों को नष्ट कर रहे है,जिससे उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसान किसी तरह पैसा इकट्ठा कर अपनी फसलों को लगाता है ,जिसे क्षेत्र के अवारा पशु चट कर जाते हैं।रात रात भर खेतों में जागकर किसान अपनी फसलों की रखवाली करने को मजबूर है।किसानों ने मांग की है कि गांव के अवारा जानवरों को पकडकर गौशाला भेजने का काम प्रशासन करे अन्यथा धरना प्रदर्शन और हाइवे जाम करने के लिए किसान विवश होगें।

विद्यालय में मवेशी बांधने पर दर्ज है मुकदमा

सपसा गांव के ग्रामीणों ने चार जुलाई को आवारा मवेशियों को विद्यालय प्रांगण में इकट्ठा कर बन्द कर दिया था।पुलिस और प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर गांव वालों से वार्ता की थी।जरवल बीडीओ एस पी पाण्डेय ने स्कूल में बन्द जानवरों को गाड़ियों से गौशाला भेजने का आश्वासन किसानों को दिया था,लेकिन अवारा पशुओं को गौशाला नही भेजा गया। किसानों का आरोप है कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर छुट्टा जानवर न होने की झूठी रिपोर्ट लगवा देते है।

पढ़ें-मुरादाबाद : महापौर विनोद अग्रवाल ने कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश