बहराइच: तहसीलदार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, दी यह बड़ी चेतावनी

नानपारा/बहराइच। जिले के नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया। साथ ही सभी ने चेतावनी दी कि 27 अप्रैल तक हड़ताल का दौरान तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो सभी 28 अप्रैल को दूसरी रणनीति पर चर्चा करेंगे। नानपारा तहसील के अधिवक्ता बुधवार को तहसीलदार की …
नानपारा/बहराइच। जिले के नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया। साथ ही सभी ने चेतावनी दी कि 27 अप्रैल तक हड़ताल का दौरान तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो सभी 28 अप्रैल को दूसरी रणनीति पर चर्चा करेंगे। नानपारा तहसील के अधिवक्ता बुधवार को तहसीलदार की कार्यशैली से नाराज हो गए।
सभी ने तहसील के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों के हड़ताल होने से तहसील के कार्य प्रभावित हुए। तहसीलदार अमर चंद्र वर्मा पर अभद्र व्यवहार व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप वकीलों ने लगाया है । तहसीलदार पर आरोप है कि वकीलों द्वारा कोई भी काम लेकर जब जाया जाता है तो यह अभद्र व्यवहार करते हैं और अवैध रूप से रुपये वसूलने का प्रयास करते हैं।
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अगुवाई में तहसील के वकीलों ने प्रदर्शन कर 27 अप्रैल तक हड़ताल की बात कही है। वकीलों ने बताया कि 27 अप्रैल तक यदि तहसीलदार को तहसील से हटाया नहीं जाता और उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती तो 28 अप्रैल को नई रणनीति तैयार कर आगे की कार्यवाही के लिए वकील बाध्य होंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रेम कुमार त्रिपाठी, महामंत्री मोहम्मद अरशद पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य वर्मा ,दीप कुमार वर्मा ,अभिषेक दुबे, राकेश यादव ,अखिलेश वर्मा, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, महमूद अली, नंदलाल जायसवाल, वंश गोपाल जायसवाल सहित काफी संख्या में वकील उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाने का विरोध, दवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन