बदायूं: कैंटर और डीसीएम की टक्कर, चालक की मौत

बदायूं: कैंटर और डीसीएम की टक्कर, चालक की मौत

बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सहसवान मार्ग पर कैंटर और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी कुलदीप कुमार …

बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सहसवान मार्ग पर कैंटर और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी कुलदीप कुमार (26) पुत्र अमीर चंद डीसीएम चलाते थे। पिछले चार वर्षों से वह एक कंपनी की ही डीसीएम चला रहे थे।

सोमवार को वह अलीगढ़ की बॉन ब्रेड कंपनी से सामान लेकर बरेली जा रहे थे। मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे कोतवाली उझानी क्षेत्र पहुंचे थे। उझानी-सहसवान मार्ग पर गांव तिगोड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। कैंटर और डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गए। कैंटर के चालक कुलदीप कुमार केबिन में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुलदीप को केबिन से बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: 10वीं ICSE का परिणाम घोषित, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, 70% रहा परीक्षाफल

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे