बदायूं: कैंटर और डीसीएम की टक्कर, चालक की मौत

बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सहसवान मार्ग पर कैंटर और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी कुलदीप कुमार …
बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सहसवान मार्ग पर कैंटर और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी कुलदीप कुमार (26) पुत्र अमीर चंद डीसीएम चलाते थे। पिछले चार वर्षों से वह एक कंपनी की ही डीसीएम चला रहे थे।
सोमवार को वह अलीगढ़ की बॉन ब्रेड कंपनी से सामान लेकर बरेली जा रहे थे। मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे कोतवाली उझानी क्षेत्र पहुंचे थे। उझानी-सहसवान मार्ग पर गांव तिगोड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। कैंटर और डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गए। कैंटर के चालक कुलदीप कुमार केबिन में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुलदीप को केबिन से बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: 10वीं ICSE का परिणाम घोषित, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, 70% रहा परीक्षाफल