अयोध्या: प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप, बच्चों से पहले शिक्षक भागे

अयोध्या: प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप, बच्चों से पहले शिक्षक भागे

अयोध्या। मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में शनिवार को सुबह तीन की कक्षा में सांप निकलने से हडकंप मच गया। बताया जाता है कि सांप नजर आते ही बच्चों से पहले शिक्षक कक्षा से निकल भागे। हालांकि बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलवाया गया तब जाकर शिक्षकों और बच्चों ने राहत की सांस ली। …

अयोध्या। मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में शनिवार को सुबह तीन की कक्षा में सांप निकलने से हडकंप मच गया। बताया जाता है कि सांप नजर आते ही बच्चों से पहले शिक्षक कक्षा से निकल भागे। हालांकि बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलवाया गया तब जाकर शिक्षकों और बच्चों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में शनिवार सुबह बारिश के बाद भी कई बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। यहां प्रार्थना सभा के बाद कक्षा तीन की क्लास के बच्चे पहुंचे। जैसे ही क्लास शुरू हुई एक बच्चे की निगाह कमरे में रेंग रहे सांप पर पड़ी। वह सांप सांप चिल्लाया। यह सुनते ही पढ़ा रहे शिक्षक कक्षा से बाहर भागे।

दहशत में आए बच्चे भी बस्ता छोड़ बाहर आ गए। प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव से सांप पकड़ने वाले को बुलवा कर उसे हटवा दिया गया है। सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बच्चों को कक्षाओं में ध्यान से बैठाने और सतर्क रहने को कहा गया है।

पढ़ें-बहराइच: बच्चों का दूध पी रहे हैं शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय में चल रहा बड़ा खेल