बहराइच: बच्चों का दूध पी रहे हैं शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय में चल रहा बड़ा खेल

बहराइच: बच्चों का दूध पी रहे हैं शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय में चल रहा बड़ा खेल

नानपारा/बहराइच। प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में बुधवार को बारिश के चलते मात्र 80 बच्चे ही पहुंचे। लेकिन सरकारी मद में गबन करने के लिये अध्यापक ने 115 बच्चों के लिए दूध खरीद दिखा दी। जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में 186 बच्चों …

नानपारा/बहराइच। प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में बुधवार को बारिश के चलते मात्र 80 बच्चे ही पहुंचे। लेकिन सरकारी मद में गबन करने के लिये अध्यापक ने 115 बच्चों के लिए दूध खरीद दिखा दी। जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में 186 बच्चों नामांकित हैं।

बुधवार को बारिश के बीच स्कूल खुला। जिसमें मात्र 80 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। बुधवार को बच्चों को दूध वितरण करने का समय था। इसके लिए छात्र संख्या के हिसाब से आठ लीटर दूध वितरण के लिए आना था। इसका फायदा उठाते हुए विद्यालय की शिक्षिका ने मात्र पांच लीटर दूध वितरण के लिए मंगाया।

साथ ही रजिस्टर में 115 बच्चों के उपस्थिति का अंकन कर दिया। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा को हुई तो वह नाराज हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया मामले की जानकारी हुई है। जांच के बाद संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज : बेरहम शिक्षकों की पिटाई से इलाज के दौरान छात्र ने तोड़ा दम, स्कूल बंद कर फरार हुआ स्टाफ