अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में हुआ सुधार

अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में हुआ सुधार

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 16 पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली में 45वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्थापना से अब तक पहली बार सत्र 2020-2021 में इस विश्वविद्यालय …

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 16 पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली में 45वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्थापना से अब तक पहली बार सत्र 2020-2021 में इस विश्वविद्यालय के कुल 68 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व 21 छात्र-छात्राओं ने जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने नेट व जेआरएफ में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनसे कहा कि कड़े परिश्रम और दृढ़ विश्वास के साथ आपको संघर्षशील होकर अपने नए जीवन में समाज के उन लोगों का ध्यान रखना होगा, जिनके जीवन में विकास का उजाला अभी नहीं पहुंचा है। डॉ. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, वैज्ञानिक व कर्मचारियों को भी उनके योगदान से विश्वविद्यालय के रैंकिंग में सुधार हेतु बधाई दी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के 20 महीने के कार्यकाल में विश्वविद्यालय को एक्रीडेशन, नए शोध प्रक्षेत्र, उन्नतशील प्रजातियां, छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व विश्वविद्यालय का सुंदरीकरण किया जाना प्रमुख है।

अयोध्या: जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा न्यूरो का इलाज, मरीज राम भरोसे

अयोध्या स्वास्थ्य के मामले में अभी काफी पिछड़ा है। जिला अस्पताल में आज तक न्यूरोलॉजी विभाग नहीं बन पाया है। न्यूरो पीड़ित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इलाज के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। वहीं कुछ इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अयोध्या: जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा न्यूरो का इलाज, मरीज राम भरोसे