अयोध्या: जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा न्यूरो का इलाज, मरीज राम भरोसे

अयोध्या: जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा न्यूरो का इलाज, मरीज राम भरोसे

अयोध्या। अयोध्या स्वास्थ्य के मामले में अभी काफी पिछड़ा है। जिला अस्पताल में आज तक न्यूरोलॉजी विभाग नहीं बन पाया है। न्यूरो पीड़ित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इलाज के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। वहीं कुछ इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन जिले व …

अयोध्या। अयोध्या स्वास्थ्य के मामले में अभी काफी पिछड़ा है। जिला अस्पताल में आज तक न्यूरोलॉजी विभाग नहीं बन पाया है। न्यूरो पीड़ित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इलाज के लिए उन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। वहीं कुछ इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन जिले व बाहर के हजारों मरीज स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या लेकर आते हैं, लेकिन यहां पर न्यूरोलॉजी से जुड़ी किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पढ़ें- सहारनपुर: महिला सहित तीन नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, एक करोड़ की स्मैक बरामद

एक दिन पहले अमृत विचार अखबार ने कार्डियोलॉजी विभाग की खबर छापी थी। इस विभाग में आज तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जा सकी है। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग का अता- पता नहीं है। प्रतिदिन यहां मिर्गी, पैरालिसिस, माइग्रेन, हेडइंजरी आदि से संबंधित बीमारियों के कई मरीज पहुंचते हैं। हेडइंजरी के मामले तो इमरजेंसी से तत्काल रेफर कर दिए जाते हैं, लेकिन अन्य बीमारियों के कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया जाता है, जिन्हें बाद में रेफर कर दिया जाता है।

सक्षम लोग लखनऊ व अन्य जिलों में दौड़-भाग कर के इलाज करा लेते है, लेकिन गरीब लोग इस इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है। जिला अस्पताल का यह हाल वर्षों से है, फिर भी इसके लिए आज तक कोई पहल नहीं की गई।

ये भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat Death: कल दिल्ली कैंटोन्मेंट में होगा सीडीएस के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, दुर्घटनास्थल स्थल पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम